Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजममता बनर्जी के गोवा दौरे से पहले लगे 'जय श्री राम' के पोस्टर, BJP...

ममता बनर्जी के गोवा दौरे से पहले लगे ‘जय श्री राम’ के पोस्टर, BJP ने कहा- मौसम पर्यटकों के लिए उपयुक्त

भाजपा की बंगाल इकाई ने ममता की यात्रा को पर कटाक्ष करते हुए इसे राजनीतिक पर्यटन बताया। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि गोवा का मौसम अब पर्यटकों के लिए उपयुक्त है और ममता बनर्जी वहाँ छुट्टियाँ मनाने जा रही हैं।

तृणमल कॉन्ग्रेस (TMC) की नजर अब गोवा पर है। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी गुरुवार (28 अक्टूबर, 2021) से तीन दिवसीय गोवा दौरे पर रहेंगी। वह आज शाम 5:30 बजे गोवा पहुँचेंगी। उनके दौरे से पहले गोवा में कई जगहों पर ‘जय श्रीराम’ का पोस्टर देखा गया। हालाँकि, बीजेपी ने इस पोस्टर को लगाने के पीछे अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद ममता बनर्जी का दिल्ली के बाद गोवा दूसरा ऐसा राज्य है, जिसका वह दौरा कर रही हैं। यह उनका पहला गोवा दौरा भी है। गोवा दौरा के दौरान ममता बनर्जी की तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम है। टी पार्टी, धार्मिक स्थलों की यात्रा, पदयात्रा लेकर स्थानीय मछुआरों, बुद्धिजीवियों और मीडिया से मुलाकात के कार्यक्रम हैं।

दूसरी तरफ भाजपा ने दावा किया था कि तृणमूल कॉन्ग्रेस की गोवा इकाई ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को ममता बनर्जी अपने पैरों तले कुचलने का प्रयास करती दिख रही हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के कार्यालय ने दावा किया कि ममता बनर्जी की पार्टी ने ट्वीट को तुरंत हटा दिया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के कार्यालय ने टीएमसी के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को साझा किया। इसके बाद टीएमसी की ओर से प्रदेश में लगाए गए कई पोस्टर और होर्डिंग में तोड़-फोड़ की गई, जिनमें ममता बनर्जी की तस्वीर थी। टीएमसी ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सदस्य और ममता बनर्जी की पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि देश की वर्तमान समय में एकमात्र महिला मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का अपमान किया गया है। सभी जानते हैं कि यह गोवा की संस्कृति नहीं है।

ब्रायन ने कहा कि भाजपा स्थानीय कारोबार को नुकसान पहुँचा रही है, क्योंकि ठेकेदारों को इन तोड़फोड़ वाले पोस्टरों के लिए अपनी जेब से भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उनकी पार्टी से लड़ना चाहती है तो उसे यह काम राजनीतिक रूप से करना चाहिए। तृणमूल कॉन्ग्रेस ने दावा किया कि तोड़-फोड़ की घटना बीजेपी की ‘असहिष्णुता’ को प्रदर्शित करती है।

भाजपा की बंगाल इकाई ने ममता की यात्रा को पर कटाक्ष करते हुए इसे राजनीतिक पर्यटन बताया। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि गोवा का मौसम अब पर्यटकों के लिए उपयुक्त है और ममता बनर्जी वहाँ छुट्टियाँ मनाने जा रही हैं। वहीं, कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि ममता की यात्रा का उद्देश्य गोवा में ‘सहयोगी भाजपा’ की मदद करना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -