Friday, June 6, 2025
Homeराजनीतिअब कोई संकट आए, तो पहले नरेंद्र मोदी से होगा सामना: J&K के कटरा...

अब कोई संकट आए, तो पहले नरेंद्र मोदी से होगा सामना: J&K के कटरा में प्रधानमंत्री ने रेल कनेक्टिविटी का दिया उपहार, पाकिस्तान को फिर औकात दिखाई

पीएम मोदी ने कहा कि एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर सोचेगा तो अपनी शिकस्त याद आएगी। उसने कभी नहीं सोचा होगा कि भारत उनके यहां अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में चेनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने कटरा में जनता को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया और ये बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं रुकने देंगे।

पीएम मोदी बोले कि यहाँ कई पीढ़ियाँ रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते-देखते गुजर गईं। आज कई लोगों का सपना पूरा हुआ है। विकास के इस नए दौर के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने बताया कि चेनाब ब्रिज एफिल टावर से भी ऊँचा है। उन्होंन सीएम उमर अब्दुल्लाह का भी जिक्र किया कि कैसे ये प्रोजेक्ट तब से बन रहा था जब वह 7वीं-8वीं में पढ़ते थे। पीएम बोले कि शायद ये अच्छा काम उनके हाथों ही होना था।

आगे उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीरियत पर हमला किया। पहलगाम में इंसानियत पर वार किया गया। जम्मू कश्मीर का युवा अब आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हो चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सोचेगा तो उसे अपनी हार याद आएगी। उसने कभी नहीं सोचा होगा कि भारत उनके यहाँ अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। पाकिस्तान में आतंक की इमारतें खंडहर बन गई हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 3 तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है और इस बीच ईद का भी माहौल है। नरेंद्र मोदी का वादा है कि विकास नहीं रुकेगा। कोई बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने वादा किया कि सरकार किसी भी हालत में जम्मू-कश्मीर के विकास को बाधित नहीं होने देगी। पाकिस्तान हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोलीबारी में जिनके घरों का नुकसान हुआ है, उन्हें दो लाख रुपए दिए जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राजभवन में ‘भारत माता’ का पोस्टर देख भड़के केरल के 2 कम्युनिस्ट मंत्री: कार्यक्रम का किया बहिष्कार: राज्यपाल बोले- तस्वीर नहीं हटेगी, आपको जाना...

केरल में 'भारत माता' की तस्वीर पर वाम मोर्चा सरकार के दो कम्युनिस्ट मंत्री भड़क गए और उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल कश्मीर में बनकर तैयार, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन: 22 साल में तैयार हुआ चिनाब रेलवे आर्च ब्रिज,...

कश्मीर में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊँचे पुल का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने तिरंगा लहराया और पुल पर चहलकदमी की
- विज्ञापन -