प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में चेनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने कटरा में जनता को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया और ये बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं रुकने देंगे।
पीएम मोदी बोले कि यहाँ कई पीढ़ियाँ रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते-देखते गुजर गईं। आज कई लोगों का सपना पूरा हुआ है। विकास के इस नए दौर के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने बताया कि चेनाब ब्रिज एफिल टावर से भी ऊँचा है। उन्होंन सीएम उमर अब्दुल्लाह का भी जिक्र किया कि कैसे ये प्रोजेक्ट तब से बन रहा था जब वह 7वीं-8वीं में पढ़ते थे। पीएम बोले कि शायद ये अच्छा काम उनके हाथों ही होना था।
#WATCH | कटरा, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। #kashmirontrack
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
(वीडियो: DD न्यूज) pic.twitter.com/CFzrP9qz9L
आगे उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीरियत पर हमला किया। पहलगाम में इंसानियत पर वार किया गया। जम्मू कश्मीर का युवा अब आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हो चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सोचेगा तो उसे अपनी हार याद आएगी। उसने कभी नहीं सोचा होगा कि भारत उनके यहाँ अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। पाकिस्तान में आतंक की इमारतें खंडहर बन गई हैं।
PM Shri @narendramodi launches development projects in Katra, Jammu and Kashmir. #ViksitJandK https://t.co/xITIcBuzuZ
— BJP (@BJP4India) June 6, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि 3 तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है और इस बीच ईद का भी माहौल है। नरेंद्र मोदी का वादा है कि विकास नहीं रुकेगा। कोई बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने वादा किया कि सरकार किसी भी हालत में जम्मू-कश्मीर के विकास को बाधित नहीं होने देगी। पाकिस्तान हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोलीबारी में जिनके घरों का नुकसान हुआ है, उन्हें दो लाख रुपए दिए जाएँगे।