Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजअखिलेश यादव से मिलाता है हाथ, जज के साथ खाता है केक... कौन है...

अखिलेश यादव से मिलाता है हाथ, जज के साथ खाता है केक… कौन है राशिद खान जो अयोध्या गैंगरेप वाले मोईद को बचा रहा, अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए की थी मेहनत

राशिद खान रेप के आरोपित मोईद खान को गणमान्य नागरिक मानता है। 20 जून 2023 को दोनों एक साथ किसी कार्यक्रम में पारिवारिक तौर पर शिरकत किए थे। इस दौरान उसने मोईद को गणमान्य नागरिक कह कर सम्बोधित किया है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सोमवार (29 जुलाई, 2024) को OBC समुदाय की एक नाबालिग बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस केस में समाजवादी पार्टी का नेता मोईद खान और उसका नौकर राजू खान नामजद हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। इस बीच आरोप है कि पीड़िता को धमकी दे कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। इस नए आरोप में समाजवादी पार्टी के ही 2 अन्य नेताओं पर शुक्रवार (2 अगस्त, 2024) को नई FIR दर्ज दर्ज हुई है। इन आरोपितों ने सपा नेता राशिद खान भी शामिल है जो इस समय भदरसा से नगर पालिका चेयरमैन है।

राशिद खान न सिर्फ सपा के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बल्कि सुप्रीमों अखिलेश यादव का भी काफी करीबी माना जाता है। ऑपइंडिया ने राशिद खान के सोशल हैंडलों की पड़ताल की। राशिद खान के फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि उसकी समाजवादी पार्टी में काफी ऊँचे स्तर पर पहुँच है। राशिद खान सीधे अखिलेश यादव से हाथ मिलाता है। अखिलेश यादव के साथ राशिद की धर्मेंद्र यादव व अन्य सपा नेताओं के साथ कई तस्वीरें हैं।

मोईद खान को बताया गणमान्य व्यक्ति, सपा में भर्ती पर जताई थी ख़ुशी

नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपित मोईद खान को मोहम्मद राशिद ने 1 अगस्त, 2023 को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की सार्वजनिक तौर पर शुभकामनाएँ दी थीं। उसने समाजवादी पार्टी में मोईद खान को भर्ती करने पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव को शुक्रिया भी कहा था।

राशिद खान रेप के आरोपित मोईद खान को गणमान्य नागरिक मानता है। 20 जून, 2023 को दोनों एक साथ किसी कार्यक्रम में पारिवारिक तौर पर शिरकत किए थे। इस दौरान उसने मोईद को गणमान्य नागरिक कह कर सम्बोधित किया है।

अखिलेश यादव से मिलाता है हाथ

समाजवादी पार्टी के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से भी राशिद खान की काफी नजदीकियाँ बताई जा रहीं हैं। कई तस्वीरों में राशिद खान और अवधेश प्रसाद एक साथ दिखाई दे रहे हैं। 31 जुलाई, 2024 को राशिद खान ने अपनी, अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की सामूहिक तस्वीर शेयर की है। पीछे मुलायम सिंह यादव की मूर्ति बनी हुई है। इस पोस्ट में उसने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी है। राशिद खान सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दलित आइकॉन बताता है।

बकौल मोहम्मद राशिद खान उसकी अखिलेश यादव से मुलाक़ात 16 जुलाई, 2024 को समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर हुई थी। तब राशिद खान अयोध्या से लखनऊ समाजवादी पार्टी के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गया था।

गैंगरेप पीड़िता OBC बच्ची को धमकी देने के मामले में आरोपित राशिद खान का रुतबा समाजवादी पार्टी ने इतना ऊँचा है कि वो मंचों पर अखिलेश यादव से सीधे मिल कर हाथ मिलाते हैं। 9 जून, 2024 को खुद राशिद खान ने इस आशय की एक पोस्ट शेयर की है।

अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए लगाई थी जी-जान

राशिद खान ने 2024 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए जीतोड़ कोशिश की थी। उसने कई जनसभाओं का न सिर्फ आयोजन किया था बल्कि उन्हें सम्बोधित भी किया था। इस दौरान कई मौकों पर राशिद खान और अवधेश प्रसाद एक साथ माला आदि पहनाते देखे गए थे।

मुख़्तार अंसारी के जनाजे में भी शरीक

राशिद खान माफिया मुख़्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। अप्रैल 2024 में वह अपने दल-बल के साथ मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गया था। इस दौरान उसने कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ा था। उसकी मुलाकात अफ़ज़ाल अंसारी आदि लोगों से भी हुई थी।

जिला जज के जन्मदिन में भी शामिल

मोहम्मद राशिद खान ने 25 फरवरी 2024 को कुछ तस्वीरें सामूहिक तौर पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उसका दावा है कि उसने चित्रकूट के जिला जज राकेश यादव का किसी बड़े होटल में केक काट कर जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को केक काट कर भी खिलाया था।

धर्मेंद्र यादव के साथ भी मंचों पर

नाबालिग बच्ची को धमकाने के आरोप में जिस मोहम्मद राशिद खान पर FIR दर्ज हुई है वो समाजवादी पार्टी में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले धर्मेंद्र यादव के साथ भी अक्सर मंचों पर देखा गया है। एक मंच पर राशिद खान धर्मेंद्र यादव और अवधेश प्रसाद के बीच में खड़ा काफी प्रसन्न मुद्रा में दिख रहा है। यह तस्वीर फरवरी 2016 की है।

बताते चलें कि इस से पहले बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी का नेता मोहम्मद राशिद खान साल 2012 में हुए भदरसा दंगों में भी संलिप्त रहा था। उसकी कई पुलिस अधिकारियों के साथ भी तस्वीरें मौजूद हैं। वह जनसुनवाई में पुलिसकर्मियों के बगल बैठ कर सुनवाई भी करता देखा जा सकता है। पीड़िता को सुलह के लिए धमकाने में मोहम्मद राशिद के अलावा जय सिंह राणा और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

यदि गणेश पूजा में हानिकारक तो ईद में भी लाउडस्पीकर खतरनाक: बॉम्बे हाई कोर्ट की दो टूक, कहा- ध्वनि प्रदूषण से जुड़ा आदेश मजहबी...

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि तेज आवाज गणेश उत्सव के दौरान हानिकारक है तो ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान भी हानिकारक है।

कभी EdTech यूनिकॉर्न था लेकिन अब हो गया कंगाल: कहानी BYJU’S के दिग्गज बनने से लेकर नीचे गिरने तक की, जानिए कैसे होता रहा...

कई खुलासों के बावजूद, Byju's के बिक्री प्रतिनिधियों द्वारा शोषण जारी रहा। इस बीच, Byju's ने छोटे एड-टेक कंपनियों का अधिग्रहण करना जारी रखा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -