Wednesday, June 4, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबायोलॉजिकल हथियार से अमेरिकी फसलों को नष्ट करना चाहता था चीन, FBI के हाथ...

बायोलॉजिकल हथियार से अमेरिकी फसलों को नष्ट करना चाहता था चीन, FBI के हाथ लगा रिसर्चर: एयरपोर्ट से होती थी ‘हेड ब्लाइट’ वाले फंगस की तस्करी, चीनी सरकार से मिली थी फंडिंग

'फ्यूसैरियम ग्रैमिनियरम' एक खतरनाक फंगस है जो कृषि उत्पादन को नष्ट कर सकता है। यह मुख्य रूप से गेहूं, जौ, मक्का और चावल जैसे अनाजों की फसलों पर हमला करता है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होता है। यह फंगस 'हेड ब्लाइट' नामक बीमारी का कारण बनता है, जिससे फसल की गुणवत्ता खराब होती है और उत्पादन में भारी गिरावट आती है।

अगर आपको लगता है कि जंग सिर्फ गोलों और बारूद से लड़ी जाती है, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। चीन ने अमेरिका से बदला लेने के लिए एक बेहद चतुर और गहरी साजिश रची थी। दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका में FBI ने एक चीनी नागरिक युनकिंग जियान को गिरफ्तार किया है, जो अमेरिकी धरती पर एक खतरनाक बायोलॉजिकल पैथोजन की तस्करी में कथित रूप से शामिल था।

जियान पर आरोप है कि उसने ‘फ्यूसैरियम ग्रैमिनियरम’ नामक फंगस की तस्करी की थी, जिसे एक ‘कृषि-आतंकवाद’ एजेंट माना जाता है। इस फंगस के कारण ‘हेड ब्लाइट’ नामक बीमारी उत्पन्न हो सकती है, जो गेहूं, जौ, मक्का और चावल की फसलों को प्रभावित करती है। यह इंसानों और जानवरों दोनों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है।

युनकिंग जियान और ज़ुनयोंग लियू पर फंगस तस्करी के आरोप

युनकिंग जियान एक रिसर्चर है और जियान पर आरोप है कि उसने मिशिगन यूनिवर्सिटी में शोध करने के लिए इस खतरनाक फंगस की तस्करी की थी। इसके साथ ही, उसके प्रेमी ज़ुनयोंग लियू, जो एक चीनी यूनिवर्सिटी में काम करता है और उसी पैथोजन पर रिसर्च कर रहा था। जुनयोंग लियू पर भी आरोप है कि उसने डेट्रायट मेट्रोपॉलिटन एयरपोर्ट के ज़रिए अमेरिका में इस फंगस की तस्करी की थी।

साक्ष्यों से यह भी पता चलता है कि जियान ने चीन सरकार से इस फंगस पर शोध करने के लिए फंडिंग प्राप्त की थी और वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति अपनी वफादारी भी जता चुका है।

FBI और CBP का जोइंट एक्शन

FBI के द्वारा यह कार्रवाई चीन द्वारा अमेरिकी संस्थानों में घुसपैठ करने और कृषि उत्पादन को नुकसान पहुँचाने की कोशिशों के खिलाफ एक मजबूत संकेत है। FBI की Detroit टीम ने इस मामले में यूएस कस्टम्स और सिक्योरिटी ऑफिस (CBP) के साथ मिलकर शानदार काम किया है।

FBI ने यह भी कहा कि इस मामले से यह साबित होता है कि अमेरिकी एजेंसियाँ देश की सुरक्षा और खाद्य आपूर्ति की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं।

अमेरिकी अधिकारी यह सुनिश्चित करने का वादा कर रहे हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और इस प्रकार के खतरनाक कार्यों को रोकने के लिए आगे और भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

फ्यूसैरियम ग्रैमिनियरम बन सकता था कृषि संकट का कारण

‘फ्यूसैरियम ग्रैमिनियरम’ एक खतरनाक फंगस है जो पूरी फसल को बर्बाद कर सकता है। यह मुख्य रूप से गेहूं, जौ, मक्का और चावल जैसे अनाजों की फसलों पर हमला करता है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होता है। यह फंगस ‘हेड ब्लाइट’ नामक बीमारी का कारण बनता है, जिससे फसल की गुणवत्ता खराब होती है और प्रोडक्शन में भारी गिरावट आती है।

इसके अलावा, यह इंसानो और जानवरों में स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है, क्योंकि यह रेसिस्टेंट फंगस उत्पन्न करता है जो सामान्य दवाओं के इलाज ठीक नहीं हो सकता। हर साल, यह पैथोजन दुनियाभर में कृषि उद्योग को अरबों डॉलर का नुकसान पहुँचाता है, और खाद्य सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बनता है।

अमेरिका के खिलाफ एक संगठित साजिश

इस मामले को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यह घटना अमेरिकी फूड सप्लाई और एग्रीकल्चर सिस्टम पर सोची समझी साजिश का हिस्सा है। एविडेंस से पता चलता है कि यह चीनी नागरिक चीन की सरकार के आदेशों पर काम कर रहे थे और इस तरह के खतरनाक जैविक एजेंट्स का उपयोग अमेरिकी रिसर्च इंस्टीट्यूट में घुसपैठ करने के लिए कर रहे थे। इस तरह की गतिविधियाँ देश की फूड सिक्योरिटी और इकोनॉमिक इंटरेस्ट के लिए खतरा बन सकती हैं।

यह घटना अमेरिका के लिए एक चेतावनी है कि चीन के साथ मुकाबला करने के लिए और उसकी योजनाओं का सामना करने के लिए हमें अपनी सुरक्षा प्रणालियों को और भी मजबूत करना होगा। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियाँ इस तरह की साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए हमेशा सतर्क रहेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि न्याय किया जाए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कम से कम सेना की बात तो मानो’, शहजाद पूनावाला बोले- LoP का मतलब लीडर ऑफ पाकिस्तानी प्रोपागेंडा: पीएम मोदी पर राहुल गाँधी के...

लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दावा किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोन आते ही 'नरेंद्र' ने सरेंडर कर दिया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तोड़ी पाकिस्तानी फौज की कमर, करोड़ों के नुकसान में आतंकी मुल्क: IAF ने तबाह किए 6 लड़ाकू जेट, 2 निगरानी विमान,...

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमान, 2 एयरक्राफ्ट, C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 30 से अधिक मिसाइलें, ड्रोन नष्ट किए थे।
- विज्ञापन -