Friday, March 7, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'जीवंत लोकतंत्र है भारत, जिसे शक हो वो दिल्ली जाकर खुद देख ले': व्हाइट...

‘जीवंत लोकतंत्र है भारत, जिसे शक हो वो दिल्ली जाकर खुद देख ले’: व्हाइट हाउस के बयान से राहुल गाँधी को झटका, PM मोदी के स्टेट विजिट को लेकर उत्साह में USA

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का ये छठा अमेरिका दौरा होगा। उधर राहुल गाँधी अमेरिका जाकर भारत में सत्ताशाही होने के आरोप मढ़ रहे हैं।

अमेरिका ने स्पष्ट कहा है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और जिसे भी कोई शक हो वो नई दिल्ली जाकर खुद इसे देख सकता है। बता दें कि अमेरिकी सरकार का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अमेरिका दौरे पर हैं और वहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्र्पति जो बायडेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिनर कार्यक्रम भी इसी महीने होना है।

व्हाइट हाउस की ‘नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल’ में बतौर स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन्स सेक्रेटरी काम कर रहे जॉन किर्बी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती और सेहत चर्चा का विषय बना रहे। हम कभी इसमें शर्माते नहीं हैं और दोस्तों के बीच ये चलता रहता है। दुनिया में किसी के साथ भी हम अपनी चिंताओं को साझा कर सकते हैं। पीएम मोदी का दौरा गहरे और मजबूत दोस्ती एवं साझेदारी को आगे लेकर जाएगा।”

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बायडेन भी पीएम मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं। 22 जून को पीएम मोदी यूएस हाउस में सीनेट और रेप्रेसेंटेटिव्स की जॉइंट मीटिंग को भी संबोधित करेंगे। अमेरिका में किसी विदेशी अतिथि के लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होता है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का ये छठा अमेरिका दौरा होगा। उधर राहुल गाँधी अमेरिका जाकर भारत में सत्ताशाही होने के आरोप मढ़ रहे हैं।

अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर बयान दिया है। विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी सेक्रेटरी वेदांत पटेल ने कहा कि भारत के साथ साझेदारी अमेरिका के सबसे बड़े रिश्तों में से एक है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, कारोबार और सुरक्षा के क्षेत्र में अमेरिका-भारत के संबंध और मजबूत होंगे। अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके संबोधन में भारत के भविष्य को लेकर उनके विजन और दोनों देशों की चुनौतियों के बारे में पता चलेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

14 साल की दलित लड़की को अगवा किया, 2 महीने तक रेप करते रहे सलमान-जुबैर सहित 4 मुस्लिम युवक: रिपोर्ट में बताया- जबरन गोमांस...

मुरादाबाद में 4 मुस्लिम आरोपितों ने एक दलित किशोरी को अगवा कर लिया और 2 महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ बार-बार गैंगरेप किया।

मौलाना को नहीं कबूल UCC, क्योंकि मामू की बेटी को नहीं बना सकते बेगम: कहा- इस्लाम हमारी रगों में घुसा है, इसे हम नहीं...

उत्तराखंड के UCC में फूफी और मामू की लड़की से निकाह करने पर प्रतिबंध है। इससे कई मौलाना गुस्सा हैं, इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
- विज्ञापन -