Wednesday, May 1, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहिजाब नहीं पहनने पर एक लड़की को उसकी अम्मी ने जलाया, दूसरी लड़की को...

हिजाब नहीं पहनने पर एक लड़की को उसकी अम्मी ने जलाया, दूसरी लड़की को पुलिस ने मारते-मारते पहुँचा दिया कोमा में

अमेरिका के टेक्सास के किंगवुड में एक माँ ने अपनी बेटी को महज इसलिए मारा, पीटा, गला दबाया कि उसने इंस्टाग्राम पर बेटी को नंगे सिर देख लिया था। वहीं ईरान में हिजाब न होने के कारण नाबालिग कोमा में है।

हिजाब पहनने को लेकर ईरान और अमेरिका से दो हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। जहाँ तेहरान मेट्रो में हिजाब कानून को तोड़ने पर 16 साल की लड़की मेट्रो में एजेंटों के साथ टकराव के बाद कोमा में चली गई

वहीं अमेरिका के टेक्सास के किंगवुड में एक माँ ने अपनी बेटी को महज इसलिए मारा, पीटा, गला दबा डाला कि उसने इंस्टाग्राम पर बेटी को नंगे सिर देख लिया था। ईरान में अधिकारी इस घटना से इनकार कर रहे हैं और वहीं किंगवुड में बेटी को मारने वाली माँ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बात ईरान के तेहरान वाली घटना से शुरू करते हैं। यहाँ 16 साल की अर्मिता गेरावंद (Armita Geravand) को तेहरान मेट्रो में बगैर हिजाब के सफर करना भारी पड़ गया। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (1 अक्टूबर, 2023 ) को अर्मिता की मेट्रो में इस्लामिक ड्रेस कोड लागू करने वाले अधिकारियों के साथ झड़प हो गई। इस ड्रेस कोड के मुताबिक महिलाओं को सिर ढकना जरूरी होता है। इस दौरान वो बुरी तरह से घायल होकर कोमा में चली गई। मेट्रो से ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

ईरानी अधिकारियों ने ईरानी-कुर्द अधिकार समूह हेंगॉ के कार्यकर्ताओं की उन रिपोर्टों का भी सिरे से नकरा दिया है जिसमें जेरावंद के घायल होने और कोमा में जाने का दावा किया गया था। ये मामला यहीं पर ही नहीं थमा। हेंगॉ के मुताबिक, गुरुवार (5 अक्टूबर, 2023) को गेरावंद की माँ शाहीन अहमदी को उस अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया जहाँ उनकी बेटी का इलाज चल रहा है।

ईरान की न्यायपालिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ईरानी-कुर्द अधिकार समूह हेंगॉ की रिपोर्ट का खंडन किया। देश की न्यूज एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक, न्यायपालिका ने किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है। इसमें कहा गया है कि अज्ञात लोग अपने फायदे के लिए गेरावंद के कोमा में होने की अफवाहें फैला रहे हैं।

अधिकार समूहों को डर है कि गेरावंद की किस्मत भी 22 साल की महसा अमिनी की तरह ही न हो। अमिनी की पुलिस की हिरासत में सितंबर 2022 में मौत हो गई थी। अमिनी की मौत से ईरान की सरकार के खिलाफ देश भर में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए यहाँ खतरनाक कार्रवाई की गई।

बता दें कि राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सख्त रुख अपनाते हुए एक नया हिजाब कानून लागू कर डाला जिसमें सार्वजनिक जगहों पर हिजाब न पहने वाली लड़कियों और औरतों को सजा दी जाती है। बीते महीने ही इस कानून को लेकर संयुक्त राष्ट्र के वहाँ तैनात मानवाधिकार अधिकारियों ने फ्रिक जताई थी।

उधर दूसरी तरफ अमेरिका के टेक्सास के पूर्वोत्तर ह्यूस्टन के किंगवुड में 36 साल की सितार मजहर खान ने हिजाब न पहनने को लेकर अपनी 14 साल की बेटी पर अमानवीय अत्याचार किया। सितार ने न सिर्फ पीटा बल्कि ब्रेड ठीक से गर्म न करने पर बेटी को गर्म ओवन रैक से जला भी डाला।

हैरिस काउंटी के प्रासीक्यूटर ने सितार पर परिवार के एक सदस्य पर हमला करने, बच्ची को शारीरिक चोट पहुँचाने का आरोप लगाया। सितार को बुधवार (4 अक्टूबर,2023) को इन आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रहे एक अधिकारी के मुताबिक, सितार अपनी बेटी को इंस्टाग्राम पर बगैर हिजाब के देख अपना आपा खो बैठी और उसकी पिटाई के साथ ही गला दबाया। इससे उनकी बेटी बेहोश हो गई।

प्रॉसीक्यूटर ने कुल 75,000 डॉलर का बांड माँगा था, लेकिन अधिकारी ने दोनों आरोपों के लिए सितार खान पर 20,000 डॉलर का बांड तय किया। सुनवाई अधिकारी ने कहा कि पीड़ित बच्ची बाल सुरक्षा सेवा में है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -