कोयंबटूर की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध औचक निरीक्षण करते हुए 31 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने इन्हें तिरुप्पुर और कोयंबटूर जिले से पकड़ा है। इसके अलावा त्रिपुरा में भी बांग्लादेशियों द्वारा किए जा रही हथियारों की तस्करी का खुलासा हुआ है और साथ ही तीन बांग्लादेशी घुसते हुए भी पकड़े गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोयंबटूर में एंटी टेररिस्ट स्कॉड की पाँच टीमों की कार्रवाई में बांग्लादेशी धराए गए। ये लोग तिरुप्पुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए थे और यही ठहरकर काम करते थे। पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने बंगाल के रास्ते से देश में एंट्री ली थी और फिर यहीं आकर फर्जी दस्तावेज बनाए थे। बाद में ये सब तिरुप्पुर लौट गए।
🚨 BIG ACTION against Bangladeshi Infiltrators in Tamil Nadu 🎯
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 12, 2025
ATS detains 31 Bangladesh infiltrators from Tiruppur & Coimbatore district 🔥
All 31 detained Bangladeshis were working in garment factories using fake Aadhaar Cards. pic.twitter.com/4BYaW1ODBu
इन 5 एटीएस टीमों में 4-4 पुलिसकर्मी थे। इन्होंने एक ही रात में कार्रवाई करते हुए 31 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। बाद में इन्हें पल्लादम और तिरुप्पुर पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब असम के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि बांग्लादेश में कई घुसपैठिए छिपे हैं और तमिलनाडु पुलिस उनकी जाँच करे।
बात करें त्रिपुरा की तो वहाँ के सिपाहीजाला जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर धारदार हथियारों से लैस तस्करों के एक समूह ने तस्करी करने का प्रयास किया, जिसपर महिला जवानों ने दो राउंड फायरिंग करके तस्करों के प्रयास को विफल कर दिया। इनके पास से भारी मात्रा में चीनी और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुए।
पिछले कुछ दिनों में बीएसएफ की सतर्कता के चलते तस्करी के एक नहीं कई प्रयास नाकाम हुए। फोर्स ने इस दौरान तस्करों से 10 मवेशियों को बचाया, 100 किलो चीनी, 16 किलो गांधा, भारी मात्रा में कपड़े और 50 लाख से अधिक मूल्य का सामान जब्त किया।
इसके अलावा 11 जनवरी को एक अन्य अभियान में, जिला खोवाई के अंतर्गत बीओपी गौरनगर के बीएसएफ जवानों ने 3 बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे बांग्लादेश में जाने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले के हैं। बीएसएफ द्वारा पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि उन्होंने भारतीय दलाल के साथ भारत में एंट्री की थी।