Wednesday, May 1, 2024
Homeराजनीति'एक भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए': CBI की डायमंड जुबली पर PM मोदी का...

‘एक भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए’: CBI की डायमंड जुबली पर PM मोदी का साफ़ सन्देश, कहा – मुझे पता है आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे, वो बहुत ताकतवर लोग हैं

सीबीआई अधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि करोड़ों भारतीयों ने आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि वह जानते हैं कि सीबीआई जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वह बहुत ताकतवर लोग हैं। लेकिन, सीबीआई (CBI) को कहीं पर भी घबराने या रुकने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सीबीआई से यह भी कहा है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

दरअसल, केंद्रीय जाँच एजेंसी (CBI) की स्थापना के 60 साल पूरे होने पर सोमवार (3 अप्रैल, 2023) को डायमंड जुबली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में राजनीतिक इच्छा शक्ति में कोई कमी नहीं है। सीबीआई को कहीं पर भी हिचकने या रुकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूँ आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा है, “सालों तक ये लोग सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं। सालों तक इन लोगों ने भी एक इकोसिस्टम बनाया है। यह इकोसिस्टम अक्सर उनके काले कारनामों को छिपाने के लिए सरकारी संस्थाओं की छवि बिगाड़ने के लिए सक्रिय हो जाता है। जाँच एजेंसियों पर ही बोल हमला बोल देता है। ये लोग आपका ध्यान भटकाते रहेंगे। लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है, “सीबीआई ने अपने काम और कौशल से आम जनता के मन में एक विश्वास पैदा किया है। आज जब किसी को लगता है कि कोई केस हल नहीं हो पा रहा है, तब आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए। यहाँ तक कि पंचायत स्तर पर भी लोग सीबीआई जाँच कराने की बात करते हैं। न्याय के इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई का नाम हर जुबान पर है।”

सीबीआई अधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि करोड़ों भारतीयों ने आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। विकसित भारत का निर्माण प्रोफेशनल और प्रभावी संस्थानों के बिना संभव नहीं है। इसलिए CBI पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। बीते 6 दशकों में सीबीआई ने मल्टी डायमेंशनल और मल्टी डिसप्लिनरी जाँच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। आज सीबीआई का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक सीबीआई को दौड़ना पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा है कि सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं है। यह गरीब से उसका हक छीनता है। इससे कई अपराधों का जन्म होता है। यह लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ी समस्या है। खासतौर से जब सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार हावी तब वह लोकतंत्र को फलने फूलने नहीं देता। जहाँ भ्रष्टाचार हावी होता है वहाँ युवाओं के सपने बलि चढ़ जाते हैं। युवाओं को कोई अवसर नहीं मिलता। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। यहीं से भाई-भतीजावाद परिवारवाद को बल मिलता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -