Friday, March 29, 2024
Homeराजनीति'हाऊ कैन यू रोक' : आजमगढ़ में निरहुआ से चुनाव हार कर अखिलेश यादव...

‘हाऊ कैन यू रोक’ : आजमगढ़ में निरहुआ से चुनाव हार कर अखिलेश यादव के भाई भूल गए अंग्रेजी, Video देख नहीं रुकेगी हँसी

37 सेकंड के वीडियो में धर्मेंद्र यादव स्ट्रॉन्ग रूम में जाने से रोके जाने पर पुलिस अधिकारी से कहते हैं, "हाऊ कैन यू रोक! स्ट्रॉन्ग रूप में कौन जाएगा, मैं प्रत्याशी हूँ क्या मुझे नहीं पता। अरे भाई स्ट्रॉन्ग रूम खुल रहा (मीडिया से बात करते हुए) उम्मीदवार को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। आखिर क्या षड्यंत्र है ये।"

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने समाजवादा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को हरा दिया है। इस बीच मतगणना के दौरान का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस वालों ने उन्हें रोका तो उन्होंने कहा, “हाऊ कैन यू रोक।”

उनका ये बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी इस आधी हिन्दी और आधी अंग्रेजी वाली भाषा की जमकर चर्चा हो रही है। 37 सेकंड के वीडियो में वो स्ट्रॉन्ग रूम में जाने से रोके जाने पर वो पुलिस अधिकारी से कहते हैं, “हाऊ कैन यू रोक! स्ट्रॉन्ग रूप में कौन जाएगा, मैं प्रत्याशी हूँ क्या मुझे नहीं पता। अरे भाई स्ट्रॉन्ग रूम खुल रहा (मीडिया से बात करते हुए) उम्मीदवार को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। आखिर क्या षड्यंत्र है ये।”

इस मौके पर धर्मेंद्र यादव की पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हुई। उन्होंने ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे।” इसी दौरान वो धमकी देते हैं ‘ये आजमगढ़’ है। वो लगातार सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर सवाल उठाते हैं। धर्मेंद्र यादव अधिकारियों को हड़काते हुए आरोप लगाया कि उन्हें रोक कर ये लोग मशीनें बदलना चाहते हैं। दरअसल, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में जाने के लिए डीएम की इजाजत लेने के लिए कह दिया था।

गौरतलब है कि आजमगढ़ सपा का गढ़ माना जाता है। पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने दिनेश लाल यादव को अखिलेश यादव के खिलाफ उतारा था, जिसमें वो हार गए थे। लेकिन इस बार उप चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव को हरा दिया है। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र यादव लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं। 2004 में जहाँ उन्होंने मैनपुरी से जीत दर्ज की थी, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में सपा ने उन्हें बदायूँ से उतारा था और उन्हें जीत भी मिली थी। वहीं दिनेश लाल यादव की ये पहली जीत है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अब्बा ने 10 दिनों से नहीं किया था पैखाना, दिल्ली AIIMS के डॉक्टर करें पोस्टमॉर्टम’: मुख्तार अंसारी के बेटे की डिमांड, मौत की न्यायिक...

5 डॉक्टरों के पैनल ने किया मुख़्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम। कोर्ट ने दिया न्यायिक जाँच का आदेश। बेटे उमर ने कहा - प्रशासन पर भरोसा नहीं।

‘जो बहन-बेटी का भाव लगाएँ वो…’ : मंडी में ‘राष्ट्रवादी आवाज’ बनकर कंगना रनौत ने किया मेगा रोड शो, माँ ने भी सुप्रिया श्रीनेत...

कंगना रनौत मंडी से इस बार चुनावी मैदान में हैं। आज उन्होंने मंडी में अपना रोड शो भी किया। इस दौरान उन्होंने खुद को मंडी की जनता की बहन-बेटी बताया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe