Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजजिन्होंने पाकिस्तान की क्रूरता से बचा कर अलग मुल्क दिया, उनके नाम पर बने...

जिन्होंने पाकिस्तान की क्रूरता से बचा कर अलग मुल्क दिया, उनके नाम पर बने कल्चरल सेंटर को फूँक दिया: बांग्लादेश में बचा इंदिरा गाँधी का सिर्फ G, A और N

वहाँ एक गिफ्ट शॉप भी था, उसे भी आग के हवाले कर दिया गया। आर्काइव सेक्शन में कई टेप पड़े हुए थे, वो भी जला दिए गए। 'इंदिरा गाँधी कल्चरल सेंटर' का उद्घाटन 2010 में हुआ था।

जब पूर्वी पाकिस्तान को मुक्त कराया गया और बांग्लादेश नामक एक अलग मुल्क का गठन हुआ, तब भारत में इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री थीं। उनके द्वारा सैन्य मदद का निर्णय लिए जाने के कारण ही शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में चले मुक्ति आंदोलन को विजय प्राप्त हुई। बांग्लादेश को अलग मुल्क का दर्जा दिलाने के लिए भी भारत ने प्रयास किया। आज उसी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इंदिरा गाँधी के नाम पर बने ‘कल्चरल सेंटर’ को जला दिया गया है। ‘इंदिरा गाँधी कल्चरल सेंटर’ को आग के हवाले कर दिया गया है।

फिर भी भारत में पत्रकारों का एक गिरोह पड़ोसी मुल्क में चल रही इस अराजकता को ‘लोकतंत्र की जीत’ और ‘युवा शक्ति की विजय’ बताते नहीं थक रहा। इंदिरा गाँधी के नाम का सिर्फ G, N और A ही दिख रहा है अब कल्चरल सेंटर के ऊपर। कहीं टूटी हुई खिड़कियाँ दिख रही हैं तो कहीं मोड़ डाले गए रॉड्स। भीतर कचरों का ढेर लगा हुआ है। कुछ फाइलें जल कर राख हो गई हैं। वहाँ एक गिफ्ट शॉप भी था, उसे भी आग के हवाले कर दिया गया। आर्काइव सेक्शन में कई टेप पड़े हुए थे, वो भी जला दिए गए। ‘इंदिरा गाँधी कल्चरल सेंटर’ का उद्घाटन 2010 में हुआ था।

यहाँ सेमिनार और वर्कशॉप के अलावा भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए योग क्लास और संगीत व कत्थक-मणिपुरी जैसी नृत्य विधाओं की शिक्षा भी दी जाती थी। इसे ‘इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स’ द्वारा संचालित किया जाता था। बता दें कि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल में ही पाकिस्तान को 2 हिस्सों में विभाजित कर वहाँ की 60% जनसंख्या को बांग्लादेश दिया गया था। तब पाकिस्तान के जनरल टिक्का खान द्वारा पूर्वी पाकिस्तान में नरसंहार हो रहा था, इंदिरा गाँधी ने जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन, बेल्जियम और अमेरिका का दौरा कर इस क्रूरता के बारे में वहाँ के नेताओं को बताया।

इंदिरा गाँधी ने कोलकाता से ‘आवामी लीग’ को निर्वासन वाला सरकार चलाने की अनुमति दी, हालाँकि तब इसे आधिकारिक दर्जा नहीं दिया गया था। दिसंबर 1971 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला बोल दिया। युद्ध शुरू होने के 3 दिन बाद ही इंदिरा गाँधी ने बांग्लादेश को अलग राष्ट्र होने की मान्यता दे दी। युद्ध शुरू होने के 13 दिन बाद कमांडर जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी ने ढाका सरेंडर कर दिया। जिन इंदिरा गाँधी के कार्यकाल में ये सब हुआ, आज बांग्लादेश उन्हीं नेता के नाम पर बने कल्चरल सेंटर को जला रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बदला लेने की धमकी दे रहा था हिजबुल्लाह, इजरायल ने लेबनान के आसमान से बरसा दी आफत: 1000 रॉकेट लॉन्चर किए नष्ट, पेजर- वाकी...

इजरायल ने लेबनान के भीतर हिजबुल्लाह से जुड़े आतंकियों के पेजर और बाकी डिवाइस उड़ाने के बाद अब रॉकेट लाँचरों पर हमला किया है।

बपतिस्मा करा चुकी हैं गोविंदा की पत्नी, कहा- वाइन पीने के लिए मैं बनी ईसाई: माना उनके पति का करियर उनकी माँ के पूजा-पाठ...

सुनीता आहूजा ने इस शो में ये भी बताया कि उन्हें दारू पीने का शौक है। वो कहती हैं कि गोविंदा इतना शौकीन नहीं हैं, लेकिन उन्हें बहुत है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -