Wednesday, March 12, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहाईजैक ट्रेन छुड़ाने में पाकिस्तान अब तक नाकाम, बलूच विद्रोहियों ने ढेर किए 30...

हाईजैक ट्रेन छुड़ाने में पाकिस्तान अब तक नाकाम, बलूच विद्रोहियों ने ढेर किए 30 फौजी: धमकी देकर बोले- अगर आगे बढ़े तो औरों का भी करेंगे काम तमाम; 200 यात्री फँसे

पाकिस्तान फ़ौज के प्रोपेगेंडा विभाग ISPR ने दावा किया है कि उसने 104 बंधकों को मुक्त करवा लिया है। उसने 16 विद्रोही मारने का दावा भी किया है। फ़ौज ने कहा है कि ऑपरेशन अभी जारी है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाइजैक की गई ट्रेन को वापस लाने में फौज नाकाम रही है। बलोच विद्रोही लगातार ट्रेन पर कब्जा बनाए हैं। उन्होंने इसे मुक्त करवाने आई फौजी टीमों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान की फ़ौज ने दावा किया है कि उसने 16 विद्रोही मारे हैं। वहीं बलोचों ने इसे फर्जी करार देते हुए कई दर्जन फौजी मारने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान के बोलान दर्रे में हाइजैक की गई जाफर एक्सप्रेस से सभी यात्री रिहा नहीं करवाए जा सके हैं। पाकिस्तान फ़ौज के प्रोपेगेंडा विभाग ISPR ने दावा किया है कि उसने 104 बंधकों को मुक्त करवा लिया है। उसने 16 विद्रोही मारने का दावा भी किया है। फ़ौज ने कहा है कि ऑपरेशन अभी जारी है।

वहीं बलोच विद्रोहियों ने कहा है कि उन्होंने ही यात्रियों को रिहा किया है। बलोच विद्रोहियों ने बताया है कि उनके कब्जे में अभी भी 200 से अधिक यात्री हैं। इनमें से बड़ी संख्या पाकिस्तान के फौजियों की है। वह इस ट्रेन से क्वेटा से पेशावर जा रहे थे। विद्रोहियों ने कहा है कि ट्रेन हाइजैक के दौरान पाकिस्तान के 30 फौजी मारे गए हैं।

बलोच विद्रोहियों ने इस बीच चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने कहा है कि हाइजैक ट्रेन तभी छोड़ी जाएगी जब उनकी माँगे पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा है कि वह इन यात्रियों को तभी छोड़ेंगे जब पाकिस्तान गिरफ्तार किए गए बलोच विद्रोहियों को छोड़ेगा। उन्होंने बंधकों की अदला बदली करने की बात कही है।

इस अदला बदली के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। विद्रोहियों ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान की फ़ौज ने एक भी गोली चलाई तो वह 10 बंधकों को मार देंगे। यदि उनकी माँगे नहीं मानी जाती तो वह हर घंटे 5 बंधकों को मारना चालू कर देंगे। उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि अब तक की कार्रवाई में कोई बलोच विद्रोही मारा नहीं गया है।

वहीं पाक फ़ौज इस बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। उसका दावा है कि जल्द ही यह सैन्य ऑपरेशन पूरा हो जाएगा और ट्रेन मुक्त करवा ली जाएगी। उन्होंने बलोच विद्रोहियों को घेरने का दावा किया है। फ़ौज का दावा है कि इलाके में मौजूद सभी बलोच विद्रोही मार गिराए जाएँगे।

गौरतलब है कि मंगलवार (11 मार्च, 2025) को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर बलोच विद्रोहियों ने हमला किया था। बोलान इलाके में एक सुरंग के पास इस ट्रेन का नियंत्रण उन्होंने ले लिया था। ट्रेन का लोको पायलट इस हमले में मारा गया है।

विद्रोहियों ने बलोच लोगों, महिलाओं, बुजर्गों और बच्चों को छोड़ दिया था। पाकिस्तान के इतिहास में यह हाइजैक की सबसे बड़ी घटना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना सरकार के बाद बांग्लादेश की फौज में तख्तापलट की थी तैयारी: ISI ने रची थी साजिश, ‘जमाती जनरल’ दे रहा था साथ

बांग्लादेश फ़ौज के मुखिया वाकर उज जमान का तख्तापलट पाकिस्तान करवाना चाहता था। इसके लिए लेफ्टिनेंट फैजुर रहमान को लगाया गया था।

‘केरल के एक शहर से 400+ ईसाई लड़कियाँ गायब, बेटियों की जल्दी कर दें शादी’: केरल के नेता ने ‘लव जिहाद’ के जिस खतरे...

केरल के ईसाई समुदाय में लव जिहाद को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। ये कोई नई बात नहीं है, बल्कि सालों से इस मुद्दे पर चर्चा होती रही है।
- विज्ञापन -