एक ब्रिटिश लड़की का पाकिस्तानी आदमियों के ग्रूमिंग गैंग ने 1000 से अधिक बार रेप किया। उसको गालियाँ दी गई। उसे ‘गोरी मेम’ कह कर प्रताड़ित किया गया। उसके साथ हुई इस घटना के बाद पाकिस्तानियों ने घर पर भी हमला किया। उसकी पीड़ा की यह कहानी ब्रिटेन के एक न्यूज चैनल ने अपनी एक डाक्यूमेंट्री में शामिल की है।
ग्रेट ब्रिटेन न्यूज को एक डाक्यूमेंट्री के लिए इस लड़की एमिली (बदला हुआ नाम) ने अपनी कहानी बताई। ग्रेट ब्रिटेन न्यूज ने एमिली की यह पीड़ा एक एक्टर के माध्यम से सुनाई है। एमिली बताती है, “मैं कॉलेज के दौरान एंड्रिया नाम की एक लड़की से मिली जिसने मुझे एक पाकिस्तानी से मिलवाया। यह पाकिस्तानी एक कबाब की दुकान पर काम करता था।”
एमिली ने आगे बताया, “इसके बाद हम लगातार कबाब की इस दुकान पर जाने लगे। यहाँ हमें वह मुफ्त में कबाब खिलाते थे और शराब भी पिलाते थे। इसके अलावा वह मुफ्त में सिगरेट भी पिलाते थे। हम तब किशोर थे और ऐसी मुफ्त की पार्टी को पसंद करते थे। मैं तब 14 साल की थी।”
एमिली ने इसके बाद गैंगरेप के विषय में बताया “इसके बाद मुझे एंड्रिया एक और जगह ले गई जहाँ यह कबाब वाले पाकिस्तानी मिले। यहाँ 5-6 लोगों ने मेरा रेप किया। मुझे इस दौरान अलग-अलग शहर में ले जाया गया और रेप किया गया। मेरी माँ को इस दौरान इस बारे में कुछ नहीं पता था।”
एमिली ने इसके बाद कहा, “वो लोग यही बॉयफ्रेंड वाला मॉडल अपनाते थे। मुझे उन लोगों ने धमकाया, मेरा शीलभंग किया… वह मुझे गोरी लड़की, कु#या जैसी गालियाँ देते थे। मेरे घर एक आदमी चाकू लेकर भेजा गया और पेट्रोल बम भी लेकर कोई पहुँचा। मेरा 1000 से ज्यादा बार रेप हुआ और पता नहीं कितने लोगों ने मेरा यौन शोषण किया।”
यह घटना यूनाइटेड किंगडम के टेलफोर्ड शहर में हुई। इस शहर में पाकिस्तानियों की बड़ी संख्या है। टेलफ़ोर्ड शहर में 2022 में ग्रूमिंग गैंग के बारे में हुई एक जाँच ने सबको चौंकाया था। इस रिपोर्ट में सामने आया था कि यहाँ 1000 से अधिक बच्चों और बच्चियों का यौन शोषण सालों तक चलता रहा।
बच्चों का यह यौन शोषण 1980 से ही चल रहा था और पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग लगातार इन बच्चियों को निशाना बनाते थे। इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि पीड़ितों को ही यहाँ दोषी ठहरा दिया जाता था ताकि किसी पर मुस्लिम विरोधी होने का ठप्पा ना लगे।
टेलफ़ोर्ड में 13 वर्षीय बच्ची लूसी का अजहर अली नाम ने लगातार रेप किया था और बाद में उसका घर जला दिया था। इस आग में गर्भवती लूसी, उनकी बड़ी बहन सारा और माँ की मौत हो गई थी। यह टेलफ़ोर्ड में ग्रूमिंग का बड़ा मामला बना था।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से यूनाइटेड किंगडम में लगातार पाकिस्तानियों द्वारा ब्रिटिश बच्चियों की ग्रूमिंग का मामला चल रहा है। इसको लेकर एलन मस्क ने भी कार्रवाई की माँग की है। हालाँकि, यहाँ की किएर स्टार्मर की सरकार ने ग्रूमिंग मामलों में जाँच से मना कर दिया है और संसद में भी इस प्रस्ताव को गिरा दिया है।