Tuesday, November 5, 2024
Homeव्हाट दी फ*इंस्टा पर पति ने जितनी महिलाओं की तस्वीर की लाइक, पत्नी ने वैलेंटाइन गिफ्ट...

इंस्टा पर पति ने जितनी महिलाओं की तस्वीर की लाइक, पत्नी ने वैलेंटाइन गिफ्ट में सौंप दिए सारे

ये वो तस्वीरें थीं जिसे ग्लोरिया के पति ने सोशल मीडिया में लाइक किया था। ग्लोरिया ने एक TikTok वीडियो के माध्यम से दिखाया कि कैसे उन्होंने इन तस्वीरों को खोज कर प्रिंट कराया और गिफ्ट बनाकर पैक किया।

वैलेंटाइन डे को प्रेम का त्योहार कहा जाता है। अक्सर इस मौके पर प्रेमी एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अमेरिका में एक महिला ने अनोखे अंदाज़ में अपने पति से प्यार का इजहार किया। वैलेंटाइन डे के मौके पर ग्लोरिया नामक महिला ने अपनी पति को कुछ तस्वीरें प्रिंट करा कर गिफ्ट की। वो न तो इन दोनों की साथ में ली गई तस्वीरें थीं और न ही किसी सब्जी/फोन या बाग़/बगीचों का कोई दृश्य।

वो तस्वीरें भी महिलाओं की थीं। किसी में कोई महिला हॉट अंदाज़ में ड्रेस पहने पोज दे रही है और किसी में बिकनी पहन कर कार को धक्का दे रही है। किसी में कोई महिला सेल्फी ले रही है और किसी में अपने शरीर के विभिन्न स्थानों के आकार को उभार कर पोज दे रही है। ये सारी तस्वीरें किसी एक महिला की नहीं थी। ये उन महिलाओं की तस्वीरें थीं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खुद पोस्ट की थी।

लेकिन, इससे ग्लोरिया के वैलेंटाइन डे का क्या सम्बन्ध? आइए, बताते हैं। दरअसल, ये वो सभी तस्वीरें थीं जिन्हें उनके पति ने सोशल मीडिया में लाइक किया था। ग्लोरिया ने एक TikTok वीडियो के माध्यम से दिखाया कि कैसे उन्होंने इन तस्वीरों को खोज कर प्रिंट कराया और गिफ्ट बनाकर पैक किया। एक दूसरे वीडियो में उन्होंने अपने पति को ये गिफ्ट देते हुए और साथ ही पति के रिएक्शन को भी कैमरे में कैद किया। इस तरह पति द्वारा लाइक की गई तस्वीरें वैलेंटाइन गिफ्ट बन गई।

उनके ‘gr93la’ यूजरनेम वाले TikTok हैंडल पर अब तक इस वीडियो को 1.5 करोड़ लोग देख चुके हैं। वीडियो के साथ डाले गए कैप्शन में ग्लोरिया ने पूछा कि वैलेंटाइन डे पर आप सब ने अपने पति/बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या दिया है? उन्होंने कहा कि जब सब शेयर कर रहे हैं तो मुझे भी शेयर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस ‘क्यूट लिटिल बॉक्स’ में उन्होंने अपने पति द्वारा इंस्टाग्राम पर लाइक की गई महिलाओं की तस्वीरें प्रिंट करा कर डाली हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -