Tuesday, April 30, 2024
Homeराजनीतिकोटा पर कॉन्ग्रेसी मंत्री की खुली पोल: कहा- बीजेपी ने ₹1.7 करोड़ नहीं दिए,...

कोटा पर कॉन्ग्रेसी मंत्री की खुली पोल: कहा- बीजेपी ने ₹1.7 करोड़ नहीं दिए, पता चला ₹6 करोड़ पड़े रह गए

सवाल उठता है कि यदि रुपयों की कमी के कारण मौतें हुईं तो फिर 6 करोड़ पड़े क्यों रह गए? पहले से मौजूद राशि को ख़र्च क्यों नहीं किया गया? अधिकारियों पर डॉक्टरों पर अब सारा दोष डाल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश कर रही है।

कोटा के जेके लोन अस्पताल में शुक्रवार (जनवरी 3, 2020) को 2 और बच्चों की मौत हो गई। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी सौ से ज्यादा बच्चों की मौत होने के बाद अस्पताल का जायजा लेने पहुॅंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार की नाकामियों को छिपाने पर पूरा जोर लगाया। बावजूद उनके एक दावे की पोल खुल गई।

शर्मा ने पिछले दिनों अस्पताल की खस्ताहालत का दोष पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर मढ़ने की कोशिश की थी। कहा था कि भाजपा सरकार ने पर्याप्त पैसे नहीं दिए। उनका कहना था कि 2012 में जब कॉन्ग्रेस सत्ता में थी तो अस्पताल के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया था। लेकिन, सरकार बदल गई और उसने 5 करोड़ के बदले 1.7 करोड़ रुपए ही जारी किए। अब पता चला है कि अस्पताल के पास 6 करोड़ रुपए पड़े थे। लेकिन, इनका इस्तेमाल उपकरण वगैरह को ठीक करने के लिए नहीं किया गया।

यह बात खुद जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कही है। वे भी शर्मा के साथ कोटा के जेके लोन अस्पताल पहुॅंचे थे। बाद में शर्मा ने भी ट्वीट कर बताया कि अस्पताल प्रशासन के पास 6 करोड़ का पर्याप्त बजट उपलब्ध था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

यह तथ्य सामने आने के बाद राज्य सरकार की नाकामी को छिपाने की कोशिश करते हुए दोनों मंत्री ने सारा ठीकरा मीडिया और प्रशासन के सिर फोड़ दिया। प्रताप सिंह ने कहा कि उपकरण ख़रीद की ज़िम्मेदारी डॉक्टरों और अधिकारियों की होती है। उन्होंने लापरवाही की। वहीं अस्पताल के नए अधीक्षक डॉक्टर एससी दुलारा ने बताया कि उन्होंने अब तक बैलेंस शीट नहीं देखी है, इसीलिए उन्हें ख़र्च का अंदाज़ा नहीं है।

रघु शर्मा ने अस्तपाल की जायजा लेने के बाद कहा कि बजट की कमी नहीं है। सबकुछ जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। जबकि चंद दिन पहले ही उन्होंने वसुंधरा राजे की पूर्ववर्ती सरकार पर बजट आवंटन में पक्षपात करने का आरोप लगाया था और कहा था कि जितने बेड की अनुशंसा अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में की गई थी, उतना नहीं बढ़ाया गया। बजट न होने का रोना रोने वाले रघु शर्मा और उनके साथी मंत्री प्रताप सिंह अब कह रह 6 करोड़ रुपए पड़े हुए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि रुपयों की कमी के कारण मौतें हुईं तो फिर 6 करोड़ पड़े क्यों रह गए? पहले से मौजूद राशि को ख़र्च क्यों नहीं किया गया?

राजस्थान पत्रिका के कोटा संस्करण में 4 जनवरी 2020 को प्रकाशित खबर

‘राजस्थान पत्रिका’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में 533 में से 320 उपकरण ख़राब पड़े हुए हैं। अर्थात, अस्पताल में 60% से ज़्यादा उपकरण ख़राब हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि बच्चों की मौत कोई ‘नई बात’ नहीं है और चिकित्सा मंत्री कहते हैं कि राजनीति की जा रही है। अगर बच्चों की मौत होगी तो बातें होंगी ही। वो अलग बात है कि मीडिया इसे गोरखपुर अथवा मुजफ्फरपुर ट्रेजडी की तरह तवज्जो नहीं दे रहा। अस्पताल के 19 वेंटिलेटर में से 14 ख़राब पड़े हैं। यानी, 73% वेंटिलेटर ख़राब अवस्था में हैं। कई ट्यूबलाइट बंद थे, पर्दे-चादर वगैरह गंदे थे और परिसर में गाय-भैंस घूम रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के दौरे के कारण अस्पताल की 6 बार सफाई की गई, सारे कपड़ों और लाइटों को बदल दिया गया। डॉक्टरों और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही की बातें भी सामने आ रही है। लेकिन रजथान की कॉन्ग्रेस सरकार ख़ुद को पाक-साफ़ दिखाने के लिए उन पर सारा दोष मढ़ बच निकलना चाहती है।

मर गए 14 और बच्चे: कोटा के जेके लोन अस्पताल में टूटे हुए हैं ख़िड़की-दरवाजे, घूमते हैं सूअर

जिस अस्पताल में 6 साल में मरे 6646 बच्चे, वहाँ मंत्री के स्वागत में बिछा ग्रीन कारपेट

नए साल पर सबसे ज्यादा किलकारियाँ भारत में गूँजी, फिर नरगिस के मरने की परवाह क्यों करें गहलोत

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -