Sunday, December 29, 2024
Homeदेश-समाजमोहम्मद मुबारक ने बीमा का पैसा हड़पने के लिए अपनी मौत का रचा नाटक,...

मोहम्मद मुबारक ने बीमा का पैसा हड़पने के लिए अपनी मौत का रचा नाटक, सोनू को शराब पिलाकर गाड़ी में जिंदा जलाया: हाल में लोन और गाड़ी कराया था फाइनेंस, पुलिस ने दबोचा

मुबारिक ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले दो बाइक और एक कार फाइनेंस पर ली थी। इसके चलते उस पर लगभग लाखों का कर्ज हो गया था। उसने एक और व्यक्ति से भी ₹9 लाख जमीन दिलाने के नाम पर लिए। मुबारिक ने ₹10 लाख बैंक से पर्सनल लोन के नाम पर लिए थे। अब उन्हें चुकाना इसके लिए मुश्किल हो रहा था।

उत्तर प्रदेश एक सहारनपुर में मोहम्मद मुबारिक ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा। उसने अपनी ही कद काठी के एक युवक सोनू को गाड़ी में शराब पिला कर जला दिया। इसके लिए उसने क्राइम पेट्रोल के एपिसोड को देख कर साजिश रची। पुलिस ने मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सहारनपुर में हरियाणा के यमुनानगर से आकर रहने वाला युवक सोनू बीते कुछ दिनों से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके मामा ने दी थी। वहीं सहारनपुर में पुलिस को एक जली हुई लाश गाड़ी के भीतर मिली। पुलिस ने इसके बाद इस मामले की जाँच चालू की तो इसका कनेक्शन यूनानी का डॉक्टर बताने वाले मुबारिक से निकला।

पुलिस ने मुबारिक से पूछताछ की तो पूरा मामला खुला। मुबारिक ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले दो बाइक और एक कार फाइनेंस पर ली थी। इसके चलते उस पर लगभग लाखों का कर्ज हो गया था। उसने एक और व्यक्ति से भी ₹9 लाख जमीन दिलाने के नाम पर लिए।

मुबारिक ने ₹10 लाख बैंक से पर्सनल लोन के नाम पर लिए थे। अब उन्हें चुकाना इसके लिए मुश्किल हो रहा था। इसके बाद उसने सोचा कि यदि वह अपनी मौत दिखा दे तो एक लोन माफ़ हो जाएगा और साथ ही उसकी पत्नी को बीमा का पैसा भी मिला जाएगा जिससे लोन चुकाए जा सकेंगे। यह आईडिया उसे क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड से मिला था।

मुबारिक ने सोचा था था कि वह किसी लावारिस लाश को एक गाड़ी में जला कर अपनी मौत का नाटक रचेगा। इसके लिए उसने ₹26000 में एक मारुति 800 खरीदी थी। हालाँकि, मुबारिक को महीने भर तक लाश नहीं मिली। इसके बाद उसने अपने बहनोई की फैक्ट्री में काम करने वाले सोनू को निशाना बनाया।

उसने सोनू से पहले दोस्ती गांठी। इसके बाद उसे 22 दिसम्बर, 2024 को बुलाया। मुबारिक ने इसके बाद सोनू को शराब पिलाई। शराब में उसने दवाई मिला दी थी, जिसके चलते वह बेसुध हो गया। इसके बाद सहारनपुर के बिजोपुर में एक नहर के पास सूनसान जगह पर गाड़ी ले गया और उसमें आग लगा दी। इसके बाद वह गायब हो गया।

पुलिस को इसके बाद जब गाड़ी में जली लाश की सूचना मिली तो उसने जाँच चालू की। इसी बीच सोनू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मुबारिक इसके एक-दो दिन बाद यह देखने पहुँचा कि सोनू सही से जला है या नही, तब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मुबारिक की इस घटना में संलिप्तता का पता उसके द्वारा खरीदी गई गाड़ी और CCTV के माध्यम से लगाया। मुबारिक वर्तमान में खुद को यूनानी डॉक्टर बता कर एक क्लीनिक चला रहा था। पुलिस इस मामले में अब आगे जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

काफिर किसी मुस्लिम की विरासत का हकदार नहीं: लाहौर कोर्ट ने शरिया के हवाले से दिया फैसला, हिन्दू-सिख या अहमदिया नहीं पा सकता मुस्लिम...

लाहौर हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में कोई भी हिन्दू-सिख या गैर मुस्लिम किसी मुस्लिम की सम्पत्ति विरासत में नहीं पा सकेगा।

अन्ना यूनिवर्सिटी में छात्रा से रेप, तमिलनाडु पुलिस ने पीड़िता पर ही मढ़ दिया दोष: मद्रास हाई कोर्ट ने FIR लीक होने पर DMK...

हाई कोर्ट ने FIR में घटना को लेकर लिखी गई भाषा को लेकर भी पुलिस को लताड़ लगाई। हाई कोर्ट ने कहा कि उन्होंने रेप पीड़िता पर ही सारा दोष मढ़ दिया है।
- विज्ञापन -