उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में मंगलवार (8 अप्रैल 2025) रात करीब 10 बजे सलमान ने प्रियांशु गौतम की गर्दन पर चापड़ (धारदार हथियार) मार दिया। हमले में 17 वर्षीय पीड़ित के गर्दन की मुख्य नस कट गई है। प्रियांशु को बचाने आए आनंद पर भी सलमान ने हमला कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दलित समुदाय के प्रियांशु गौतम को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस के आरोपित सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। इसको देखते हुए डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी बाजार खाला, एसीपी मलिहाबाद समेत समित तमाम अधिकारी मौके पर पहुँचे। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
थाना मलिहाबाद प्रकरण में #dcp_west द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/THHfcjtNgv
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) April 9, 2025
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में मंगलवार (8 अप्रैल 2025) रात करीब 10 बजे प्रियांशु गौतम खाना खाकर अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकला था। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियांशु के नाना चंद्रिका ने बताया कि पीड़ित अपने दोस्त आनंद के साथ चबूतरे पर बैठकर बातें कर रहा था। उसी दौरान उनका पड़ोसी सलमान आया और आनंद से मसाला (संभवत: गुटखा) लाने के लिए कहा।
आनंद ने मसाला लाने से इनकार कर दिया। इसके बाद सलमान उन दोनों के साथ गाली-गलौज करने लगा। प्रियांशु ने इसका विरोध किया तो सलमान ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद उसके सीने पर बैठकर गर्दन पर वार करने लगा। उसने प्रियांशु का सिर भी फोड़ दिया। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर भागते हुए आए। लोगों को आता देखकर सलमान वहाँ से भाग गया।
मोहमडन टोला मलिहाबाद के निवासी प्रियांशु गौतम पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप गौतम की 8 अप्रैल 10:30 बजे रात्रि में गला रेत कर सलमान द्वारा हत्या करने का प्रयास किया गया जिससे प्रियांशु गौतम की स्थिति नाजुक बनी है ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं pic.twitter.com/oaiJu6IaNj
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 10, 2025
कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हमला चाकू से किया गया है और कुछ में कहा गया है कि हमला बेल्चा से किया गया है। सलमान द्वारा प्रियांशु के गर्दन पर किए गए कई वार से गर्दन की मुख्य नस कट गई है। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। परिजनों का कहना है कि गर्दन पर तीन वार किए गए हैं। प्रियांशु को बचाने में सलमान ने आनंद पर भी हमला कर दिया।
लोगों ने लखनऊ पुलिस को हमले की सूचना दी। सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल भेज दिया। पीड़ित प्रियांशु गौतम को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रियांशु की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं उसके दोस्त की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के कारण इलाके में भारी पुलिस बल और PAC की तैनाती की गई है।
परिजनों का कहना है कि सलमान हत्या के इरादे से तैयार होकर आया था। परिजनों का यह भी कहना है कि सलमान बेहद आवारा किस्म का मनबढ़ अपराधी है। वह आए दिन किसी ना किसी के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता रहता है। कई बार उसने बच्चों को पीटा है। जब लोग उसकी शिकायत लेकर उसके परिजन के पास जाते हैं तो वे शिकायत करने वालों से झगड़ा करने लगते हैं।
पीड़ित के दादा ने टाइम्स नाऊ नवभारत को बताया, “जैसे हमारे लड़के को काटा है, वैसे ही उसे (सलमान) को भी फाँसी सजा दी जाए। उसे जब पुलिस ले गई थी, तब कह कर गया था कि किसी को जिंदा नहीं छोडूँगा।” प्रियांशु की माँ ने कहा, “हम चाहते हैं कि उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया जाए। उसे यहाँ से साफ कर दिया जाए।”
पीड़ित की माँ ने आरोपित सलमान और उसके परिजनों द्वारा दी गई धमकी को लेकर कहा, “वो (सलमान) कहता है कि हम आएँगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे। उसने कहा कि (दलित) च**रों को हम मार देंगे। च**रों क्यों हैं यहाँ?” पीड़ित परिवार का कहना है कि प्रियांशु को मारने के बाद सलमान अपने घर गया और अपने परिजनों से कहा कि उसने एक काट डाला है। इसके बाद उसके घरवाले उसे छिपा दिए।
प्रियांश गौतम मलिहाबादा के मोहम्मडन टोला में रहता है। उसके घर से सिर्फ 10 कदम की दूरी पर ही सलमान का घर है। प्रियांशु गौतम के नाना चंद्रिका ने पुलिस थाने में सलमान के खिलाफ शिकायत दी है। उसके आधार पर पुलिस ने हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार (9 अप्रैल) को पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
सलमान अपना मोबाइल स्वीच ऑफ करके भूसे वाली कोठरी में जाकर छिपा हुआ था। पुलिस ने पहुँचकर उसे दबोच लिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।