Thursday, April 3, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाअब जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, 4 जवान बलिदान: सेना के काफिले...

अब जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, 4 जवान बलिदान: सेना के काफिले पर आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, पुँछ में वायुसेना को बनाया था निशाना

आतंकियों की तरफ से फेंके गए ग्रेनेड से सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हमले के बाद इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल पर भेजे गए हैं।

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 4 जवान बलिदान हो गए हैं। 6 जवान घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हमला सोमवार (8 जुलाई, 2024) को तब हुआ जब सेना का काफिला उधर से गुजर रहा था। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। कश्मीर के अंदर पिछले 2 माह के अंदर सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कठुआ के मल्हार ब्लॉक की है। यहाँ के मचहेडी इलाके के गाँव बडनोटा में सोमवार को भरतीय सेना की कोर 9 के जवानों का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान घात लगा कर छिपे आतंकियों ने इस काफिले पर हमला कर दिया। हमले में घातक और ऑटोमैटिक हथियारों का प्रयोग किया गया। अचानक हुए इस हमले में 10 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आतंकियों की तरफ से फेंके गए ग्रेनेड से सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हमले के बाद इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल पर भेजे गए हैं। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। तलाशी के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकी रात में बढ़ रहे अँधेरे का फायदा उठा कर भागने की फिराक में थे। फ़िलहाल उनको घेर लिया गया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बताते चलें कि पिछले 2 माह के अंदर सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इस से पहले 4 मई, 2024 को पुँछ के शाहसितार इलाके में वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में 1 सैनिक को वीरगति मिली थी जबकि 4 अन्य जवान घायल हो गए थे। पुँछ में ही जनवरी 2024 में आतंकियों ने सैन्य बल पर एक और हमला किया था। इस हमले में सेना के सभी जवान सुरक्षित रहे थे। गोलीबारी के बाद आतंकी भाग निकले थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अखंड भारत की शुरुआत बांग्लादेश से सटे ‘चिकन नेक’ को चौड़ा करके: बंगाल के हिन्दुओं को वापस मिले उनकी मातृभूमि, जानिए यह क्यों जरूरी

मुहम्मद यूनुस के पूर्वोत्तर राज्यों पर दिए गए बयान के बाद अब भारत को बांग्लादेश के कुछ इलाके कब्जा करके जवाब देना चाहिए।

जॉर्ज सोरोस की संस्था से ₹25 करोड़, USAID से मिले ₹8 करोड़: बेंगलुरु की 3 कंपनियों की जाँच कर रही ED, जानिए केस की...

बेंगलुरु की तीन कंपनियों को 2021 से 2024 के बीच 25 करोड़ रुपये मिले। इसके साथ ही ASAR को USAID से भी 8 करोड़ रुपये मिले।
- विज्ञापन -