जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 4 जवान बलिदान हो गए हैं। 6 जवान घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हमला सोमवार (8 जुलाई, 2024) को तब हुआ जब सेना का काफिला उधर से गुजर रहा था। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। कश्मीर के अंदर पिछले 2 माह के अंदर सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कठुआ के मल्हार ब्लॉक की है। यहाँ के मचहेडी इलाके के गाँव बडनोटा में सोमवार को भरतीय सेना की कोर 9 के जवानों का काफिला गुजर रहा था। इसी दौरान घात लगा कर छिपे आतंकियों ने इस काफिले पर हमला कर दिया। हमले में घातक और ऑटोमैटिक हथियारों का प्रयोग किया गया। अचानक हुए इस हमले में 10 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
#BREAKING | कठुआ आतंकी हमले में 4 जवान शहीद
— ABP News (@ABPNews) July 8, 2024
– कठुआ के बिलावर इलाके में हुआ हमला
– सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग
'भारत की बात' @SavalRohit के साथ@AshishSinghNews | https://t.co/smwhXUROiK#BharatKiBaatOnABP #JammuAndKashmir #TerroristAttack #Kathua #Army pic.twitter.com/GQavz5ZS1U
आतंकियों की तरफ से फेंके गए ग्रेनेड से सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हमले के बाद इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल पर भेजे गए हैं। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। तलाशी के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकी रात में बढ़ रहे अँधेरे का फायदा उठा कर भागने की फिराक में थे। फ़िलहाल उनको घेर लिया गया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बताते चलें कि पिछले 2 माह के अंदर सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इस से पहले 4 मई, 2024 को पुँछ के शाहसितार इलाके में वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में 1 सैनिक को वीरगति मिली थी जबकि 4 अन्य जवान घायल हो गए थे। पुँछ में ही जनवरी 2024 में आतंकियों ने सैन्य बल पर एक और हमला किया था। इस हमले में सेना के सभी जवान सुरक्षित रहे थे। गोलीबारी के बाद आतंकी भाग निकले थे।