Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजदंगाइयों का डर ऐसा: पति लहूलुहान सड़क पर पड़ा था, पत्नी लगाती रही गुहार...

दंगाइयों का डर ऐसा: पति लहूलुहान सड़क पर पड़ा था, पत्नी लगाती रही गुहार लेकिन कोई न आया

एक स्थानीय व्यापारी ने आलोक तिवारी की पत्नी की मदद की। उन्हें अपनी बाइक दी। उसी बाइक पर एक व्यक्ति के साथ पीछे बैठ कर वह अपने घायल पति को लेने गईं। एंबुलेंस न आया तो इसी तरह अस्पताल भी लेकर गईं।

वे खाना खा घर से निकले। रास्ते में पत्थर आकर सिर पर लगा। सड़क पर ही गिर पड़े। सिर से खून बह रहा था। उनके मोबाइल से पत्नी को कॉल आया। आवाज किसी अनजान शख्स की थी। पत्नी घर से दौड़े-दौड़े पहुॅंची तो देखा कि पति लहूलुहान पड़े हैं। सॉंसे चल रही है। मदद के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन कोई न आया। एंबुलेंस भी नहीं पहुॅंचा। आखिर में एक बाइक सवार की मदद से वह पति को अस्पताल ले गई, लेकिन अपना सुहाग नहीं बचा पाई।

ये कहानी है आलोक तिवारी की। उस आलोक तिवारी की जो एक गत्ते की फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। उनकी जान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के हिंदू विरोधी दंगों के दौरान चली गई। उन्हें उन्हीं दंगाइयों ने मारा जो शिव विहार में फैसल फ़ारूक़ के राजधानी स्कूल से हिंदुओं को निशाना बना रहे थे। जिस स्कूल की छत पर गुलेल सेट किया गया था। इतना बड़ा गुलेल की दूर तक हिंदुओं को निशाना बनाया जा सके। दंगों में राजधानी स्कूल को तो मामूली नुकसान हुआ है लेकिन उससे सटा एक स्कूल जो पंकज शर्मा का है जिसे भारी नुकसान पहुँचा है।

आलोक की पत्नी कविता तिवारी को जब पति के बारे में सूचना मिली तो उनके होश ही उड़ गए। उन्हें बताया जाता है कि उनके पति पर धारदार हथियार से वार किया गया है और तुरंत अस्पताल पहुँचाए जाने की ज़रूरत है। घर में रुपए-पैसे नहीं थे। कोई मददगार भी नहीं था। मोहल्ले में कोई मदद को तैयार नहीं था, क्योंकि मुस्लिम दंगाई भीड़ हिंसा पर उतारू थी। हर कोई अपनी जान बचने में लगा था। ऐसे समय में सोचिए कविता ने क्या किया होगा? आइए, पूरा मामला आपको समझाते हैं।

राजधानी स्कूल में जमा दंगाइयों के शिकार हुए लोगों में दिनेश कुमार खटीक और आलोक तिवारी शामिल हैं। दलित समुदाय से आने वाले दिनेश अपने बच्चों के लिए दूध लेने निकले थे, वहीं आलोक खाना खा कर बाहर टहल रहे थे। इन दोनों की तो न तो दंगाइयों से कोई मुठभेड़ हुई थी और न ही उन्होंने उनसे झड़प किया था, लेकिन फिर भी उनकी हत्या कर दी गई।

ऑपइंडिया की टीम मृतक आलोक तिवारी के घर पर पहुँची, जहाँ उनकी पत्नी कविता, सास और साले से हमारी बातचीत हुई। हमारी नज़रें आलोक तिवारी के माँ-बाप को ढूँढ रही थी लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि अपने बेटे का दाह-संस्कार करने के बाद वो घर भी नहीं आए और सीधा कानपुर स्थित अपने गाँव चले गए। स्थानीय लोग बताते हैं कि मजहबी दंगाइयों के डर के कारण आलोक तिवारी के माता-पिता श्मशान घाट से घर आने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। आर्थिक रूप से भी उनकी पत्नी और उनके परिवार की स्थिति बिलकुल ही दयनीय है। अंतिम संस्कार भी चंदा जुटाकर ही किया गया था।

जब ऑपइंडिया की टीम वहाँ पर पहुँची, तब आलोक तिवारी के साले मुआवजा सम्बन्धी फॉर्म वगैरह भरने में व्यस्त थे और वहाँ कुछ पुलिसकर्मी इस काम में उनकी मदद कर रहे थे। उनकी पत्नी बात करने की अवस्था में नहीं थी, लेकिन हमारे अनुरोध के बाद उन्होंने अपनी बात रखी। मृतक की पत्नी ने बताया कि 26 फरवरी के दिन आलोक तिवारी रात का भोजन करने के बाद बाहर टहलने निकले थे। जब उन्हें लौटने में देर हुई तो उनकी पत्नी को चिंता सताने लगी। इसके थोड़ी ही देर बाद फोन आया कि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और वो जल्दी से उन्हें लेने आ जाएँ।

उनकी पत्नी ने बताया कि जब आलोक तिवारी टहलने निकले थे, तब उनकी पत्नी ने उन्हें रोका था लेकिन वो नहीं माने। जब उनके घायल होने का समाचार आया, तब उनकी पत्नी अपने मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगों से गुहार लगाती रही कि वो उनकी मदद करें लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। घायल आलोक तिवारी की देखभाल कुछ हिन्दू कर रहे थे लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाए जाने की ज़रूरत थी। इसके बाद एक स्थानीय व्यापारी ने आलोक तिवारी की पत्नी की मदद की और उन्हें अपनी बाइक दी। उसी बाइक पर एक व्यक्ति के साथ पीछे बैठ कर वह अपने घायल पति को लेने गईं।

जब आलोक तिवारी की पत्नी वहाँ पहुँचीं तब उन्होंने देखा कि उनके पति के सिर से लगातार ख़ून निकल रहा था। उन्होंने एम्बुलेंस बुलाया लेकिन एम्बुलेंस वाले ने भी आने से मना कर दिया क्योंकि उस क्षेत्र में स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण थी। इसके बाद उन्हें घर लाया गया। बाइक पर व्यक्ति ड्राइविंग कर रहा था और आलोक तिवारी की पत्नी पीछे बैठी थीं। घायल आलोक तिवारी को बीच में बिठाया गया था। उन्हीं 250 रुपयों के साथ उनकी पत्नी अपने घायल पति को अस्पताल लेकर गईं। सोचिए, उस वक़्त उस महिला ने ऐसे माहौल में भी कितने साहस से काम लिया।

आलोक तिवारी के घर के बाहर उनके परिजन व रिश्तेदार (फोटो: ऑपइंडिया)

इसके बाद बाकी के परिजन आए। ऐसा नहीं है कि कविता तिवारी की हालत बहुत अच्छी थी। वो ख़ुद काफ़ी दिनों से बीमार थीं और उनके सिर पर आलमीरा गिर जाने के कारण गहरी चोट लगी थी। ऐसी अवस्था में भी घर में रुपए-पैसे न होने के बावजूद उन्होंने इतना सब कुछ किया। ऑपइंडिया की टीम से कविता तिवारी की माँ ने बताया कि कविता बार-बार बेहोश हो रही हैं।

जहाँ तक आलोक तिवारी के बच्चों की बात है, उनकी एक 8 साल की बेटी सोनाक्षी है। एक 4 साल का लड़का भी है, जिसका नाम आरुष है। आरुष को अपने पिता की मौत के बारे में कुछ पता नहीं था, वो वहीं पर हँस-खेल रहा था। पत्नी गुमसुम से ज़मीन पर चादर बिठा कर बैठी हुई थी। आलोक तिवारी की सास ने बताया कि अगर मुस्लिम दंगाई भीड़ थोड़ा आगे आ जाती तो उनके घरों में घुस जाती। स्थानीय महिलाओं ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अगर दंगाई भीड़ आगे आती तो उनकी इज्जत-आबरू पर बन आती।

स्थिति ये है कि आलोक तिवारी की पत्नी के पास ये उनके घर में उनकी कोई फोटो तक नहीं है। वो बताती हैं कि यात्रा के दौरान एक स्टेशन पर उनका सामान चोरी हो गया था, जिसमें शादी वाला एल्बम भी चला गया। फोटो के नाम पर कविता के पास अपने पति का आधार कार्ड है जो वो दिखाती हैं।

‘उनके’ डर से बच्चों के साथ घर में दुबके रहते हैं, रात भर नींद नहीं आती: महिलाओं ने सुनाया अपना दर्द – ग्राउंड रिपोर्ट

मेरे भाई को जिहाद ने मारा है, एक-एक मस्जिदों व मदरसों की तलाशी ली जाए: दलित दिनेश के भाई

कपिल मिश्रा के बयान से पहले ही मुस्लिम भीड़ ने शुरू कर दिए थे दंगे: ‘Live Video’ से खुलासा

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsश्याम चाय वाला, श्याम सहनी, श्याम सहनी बैंक डिटेल, सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट, सुब्रमण्यम स्वामी ताहिर हुसैन, सुब्रमण्यम स्वामी अंकित शर्मा आईबी, दिल्ली हिंसा, शिव विहार, शिव विहार चौक, Shiv Vihar, मुस्लिम दंगाई भीड़, दिल्ली शिव विहार, दिल्ली दंगे चश्मदीद, दिल्ली हिंसा चश्मदीद, दिल्ली हिंसा महिला, दिल्ली दंगों में कितने मरे, दिल्ली में कितने हिंदू मरे, मोहम्मद शाहरुख, जाफराबाद शाहरुख, शाहरुख फरार, ताहिर हुसैन आप, ताहिर हुसैन एफआईआर, ताहिर हुसैन अमानतुल्लाह, चांदबाग शिव मंदिर पर हमला, दिल्ली दंगा मंदिरों पर हमला, दिल्ली मंदिरों पर हमले, मंदिरों पर हमले, चांदबाग पुलिया, अरोड़ा फर्नीचर, ताहिर हुसैन के घर का तहखाना, अंकित शर्मा केजरीवाल, अंकित शर्मा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का परिवार, अंकित शर्मा के पिता, अंकित शर्मा के भाई अंकुर, दिल्ली शाहदरा, शाहदरा दिलबर सिंह, उत्तराखंड दिलवर सिंह, दिल्ली हिंसा में दिलवर सिंह की हत्या, रवीश कुमार मोहम्मद शाहरुख, रवीश कुमार अनुराग मिश्रा, रतनलाल, साइलेंट मार्च, यूथ अगेंस्ट जिहादी हिंसा, दिल्ली हिंसा एनडीटीवी, एनडीटीवी श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी रवीश कुमार, रवीश कुमार प्राइम टाइम, रवीश कुमार दिल्ली हिंसा, दीपक चौरसिया एनडीटीवी, NDTV के पत्रकार पर हमला, दिल्ली हिंसा में कितने मरे, दिल्ली दंगों में मरे, दिल्ली कितने हिंदू मरे, दिल्ली हाईकोर्ट, जस्टिस मुरलीधर, जस्टिस मुरलीधर का तबादला, दिल्ली हाई कोर्ट जस्टिस मुरलीधर, दिल्ली हाई कोर्ट कपिल मिश्रा, दिल्ली दंगों में आप की भूमिका, आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप नेता ताहिर हुसैन, ताहिर हुसैन वीडियो, कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का भाई, आईबी कॉन्स्टेबल की हत्या, अंकित शर्मा की हत्या, चांदबाग अंकित शर्मा की हत्या, दिल्ली हिंसा विवेक, विवेक ड्रिल मशीन से छेद, विवेक जीटीबी अस्पताल, विवेक एक्सरे, दिल्ली हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली विनोद की हत्या, दिल्ली ब्रहम्पुरी विनोद की हत्या, दिल्ली हिंसा अमित शाह, दिल्ली हिंसा केजरीवाल, दिल्ली हिंसा उपराज्यपाल, अमित शाह हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस रतनलाल, हेड कांस्टेबल रतनलाल, रतनलाल का परिवार, ट्रंप का भारत दौरा, ट्रंप मोदी, बिल क्लिंटन का भारत दौरा, छत्तीसिंह पुरा नरसंहार, दिल्ली हिंसा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, दिल्ली पुलिस, करावल नगर, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शाहरुख, कांस्टेबल रतनलाल की मौत, दिल्ली में पथराव, दिल्ली में आगजनी, दिल्ली में फायरिंग, भजनपुरा, दिल्ली सीएए हिंसा
अनुपम कुमार सिंह
अनुपम कुमार सिंहhttp://anupamkrsin.wordpress.com
भारत की सनातन परंपरा के पुनर्जागरण के अभियान में 'गिलहरी योगदान' दे रहा एक छोटा सा सिपाही, जिसे भारतीय इतिहास, संस्कृति, राजनीति और सिनेमा की समझ है। पढ़ाई कम्प्यूटर साइंस से हुई, लेकिन यात्रा मीडिया की चल रही है। अपने लेखों के जरिए समसामयिक विषयों के विश्लेषण के साथ-साथ वो चीजें आपके समक्ष लाने का प्रयास करता हूँ, जिन पर मुख्यधारा की मीडिया का एक बड़ा वर्ग पर्दा डालने की कोशिश में लगा रहता है।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -