Monday, September 16, 2024
Homeसोशल ट्रेंडकठुआ केस में कोर्ट से पहले ‘अपना’ फैसला सुनाने वाले AltNews का प्रोपेगंडा हुआ...

कठुआ केस में कोर्ट से पहले ‘अपना’ फैसला सुनाने वाले AltNews का प्रोपेगंडा हुआ धराशाई

ऐसा पहली बार नहीं है जब AltNews के सह-संस्थापक को सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारियाँ शेयर करते पाया गया है, जो तथ्यात्मक रूप से ग़लत होती हैं।

कठुआ कांड मामले में पठानकोट की विशेष अदालत ने छ: अभियुक्तों को दोषी ठहराया। मुख्य अभियुक्त सांझी राम के बेटे विशाल जंगोत्रा ​​को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। फ़िलहाल, इस मामले में 7 में से 6 अभियुक्तों को दोषी पाया गया है। छ: अभियुक्तों में से तीन को उम्रक़ैद की सज़ा मिली है और बाक़ी तीन को 5-5 साल की क़ैद और ज़ुर्माने की सजा मिली है। पिछले साल मई में, ऑपइंडिया ने बताया था कि कठुआ बलात्कार और हत्या के मामले में जंगोत्रा वास्तव में उस दिन मुजफ्फरनगर में मौजूद था, जब पुलिस आरोपपत्र में उसके कठुआ में होने की बात कहती रही।

ख़बर के अनुसार, विशाल का परिवार इस मामले में शुरुआत से ही यह दावा करता रहा कि क्राइम ब्रांच की जाँच में कहीं न कहीं कुछ तो ग़लत है, क्योंकि विशाल जंगोत्रा अपराध के समय वहाँ मौजूद नहीं था। जम्मू क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दायर चार्जशीट पर संदेह के बादल इसलिए भी छाए, क्योंकि कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि इसमें कई तथ्यात्मक विसंगतियाँ मौजूद थीं।

स्वघोषित फ़ैक्ट-चेकर वेबसाइट AltNews के सह-संस्थापक, जिसने हाल ही में अलीगढ़ में तीन साल की टीना (बदला हुआ नाम) की हत्या और संभावित बलात्कार के एक प्रमुख आरोपित असलम के अपराधों पर पर्दा डाला था, उसने ऑपइंडिया की रिपोर्ट को ख़ारिज और बदनाम करने का काम किया।

AltNews ने ऑपइंडिया की संपादक नूपुर जे शर्मा के ओपिनियन को आधार बनाते हुए ज़हर उगला। अपने ओपिनियन में नूपुर जे शर्मा ने नारीवाद पर वामपंथियों के पाखंड का पर्दाफ़ाश किया था और इस बात का उल्लेख किया था कि यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोपों के बाद वो (वामपंथी) अपनों का बचाव कैसे करते हैं। ज़ुबैर ने यह बताने की कोशिश की कि कैसे ऑपइंडिया जम्मू क्राइम ब्रांच की चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए एक रिपोर्ट लिखकर ‘जंगोत्रा’ का बचाव करने की कोशिश में था।

अब जब विशेष अदालत द्वारा जंगोत्रा ​​को बरी कर दिया गया है, तो इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली जनता ने अपने विवेक से दुष्प्रचार और पाखंड की ‘फ़ैक्ट- चैकिंग’ वेबसाइट (AltNews) के सह-संस्थापक को याद दिलाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

ट्विटर यूज़र्स ने प्रतीक सिन्हा को यह भी याद दिलाया कि कैसे उन्होंने ट्रायल से पहले ही निर्णय सुना दिया था।

ट्विटर यूज़र्स ने उसे दूसरों पर फैसला सुनाने से पहले ख़ुद का फ़ैक्ट-चेक करने तक के लिए कह दिया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब AltNews के सह-संस्थापक को सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारियाँ शेयर करते पाया गया है, जो तथ्यात्मक रूप से ग़लत होती हैं। कट्टरपंथी इस्लामवादियों द्वारा ईस्टर संडे के दिन श्री लंका में किए गए आतंकी हमले के बाद वो इस्लामवादियों का बचाव करते पाया गया। AltNews ने श्रीलंका के बम विस्फोट के ट्वीट पर अपने स्वयं के सह-संस्थापक का फ़ैक्ट-चेक अभी तक नहीं किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -